शिक्षा
वर्तमान मे जिला मे संचालित शालाओं की सूची निम्न लिंक पर उपलब्ध है । विगत दशक मे शिक्षा जिला मे विकास का मुख्य बिन्दु रही है | इस समयकाल मे जिला ने शिक्षा के क्षेत्र मे कई उपलब्धिया हासिल की हैं | जिला मे परिचय कराया गया पोरटा कैबिन जिला मे व्यापीत चिंताजनक शाला त्यागी बच्चों की संख्या मे कमी लाने मे कारगर सिद्ध हुआ है | जब की एज्यूकेशन सिटी लगभग 7000 बच्चों को गुणवत्ता पूरक नि:शुल्क आवासीय शिक्षा प्राथामिक शाला से स्नातकोत्तर तक का उपलब्ध कराते हुये सभी का प्रशंसा प्राप्त किया है | छू-लो आसमान, लक्ष्य जैसी नवाचार इस दूरस्थ आदिवासी जिला के युवा को अवसर का आसमान खोलने की सफल प्रयास कर रहे है | मुख्य मंत्री डी ए व्ही शालाए, जवाहर नवोदय तथा केंद्रीय विद्यालय जैसी शालाए बच्चों को गुणवत्तापूरक शिक्षा प्रदान कर रहे है जिसमे आधुनिक तकनीकी जैसी स्मार्ट क्लासेस, टिंकलिंग लैब, वरत्युयल एजुकेशन भी अपनी अहम योगदान दे रहे हैं |
शिक्षा एवं साक्षरता सम्बन्धी योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
शिक्षा एवं साक्षरता सम्बन्धी जानकारी 2017-18 (पीडीएफ 712 KB)